Hero MotoCorp Shares: दिग्गज दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। 2% से अधिक उछलकर यह एक साल के नए हाई पर पहुंच गया। यह जोरदार तेजी वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन के पॉजिटिव रुझान पर आई। जेपीमॉर्गन ने पांच अहम वजहों से न सिर्फ इसकी रेटिंग अपग्रेड कर दी बल्कि इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया। इसके चलते हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े और भाव उछल गए। हालांकि इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है।
