Get App

Hero MotoCorp Shares: पांच बड़ी वजह पर जेपीमॉर्गन बुलिश, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर पहुंचे एक साल के नए हाई पर

Hero MotoCorp Shares: दिग्गज दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयर ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉार्गन के बढ़ते बुलिश रुझान पर रॉकेट बन गए और एक साल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म ने पांच वजहों से इसकी रेटिंग अपग्रेड की और टारगेट बढ़ा दिया जिसने शेयरों को लेकर माहौल पॉजिटिव बना दिया। जानिए क्या हैं ये वजह जिससे हीरो मोटोकॉर्प के शेयर चमक उठे?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 19, 2025 पर 1:04 PM
Hero MotoCorp Shares: पांच बड़ी वजह पर जेपीमॉर्गन बुलिश, हीरो मोटोकॉर्प के शेयर पहुंचे एक साल के नए हाई पर
Hero MotoCorp Shares: जेपीमॉर्गन ने पांच अहम वजहों से न सिर्फ दिग्गज दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की रेटिंग अपग्रेड कर दी बल्कि इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया।

Hero MotoCorp Shares: दिग्गज दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में आज खरीदारी का जोरदार रुझान दिखा। 2% से अधिक उछलकर यह एक साल के नए हाई पर पहुंच गया। यह जोरदार तेजी वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन के पॉजिटिव रुझान पर आई। जेपीमॉर्गन ने पांच अहम वजहों से न सिर्फ इसकी रेटिंग अपग्रेड कर दी बल्कि इसका टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया। इसके चलते हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों पर निवेशक टूट पड़े और भाव उछल गए। हालांकि इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है।

फिलहाल बीएसई पर यह 0.88% की तेजी के साथ ₹5850.00 के भाव (Hero MotoCorp Share Price) पर है। इंट्रा-डे में यह 2.03% उछलकर ₹5916.60 तक पहुंच गया था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। आगे की बात करें तो ओवरऑल इसे कवर करने वाले 42 एनालिस्ट्स में से 24 ने खरीदारी, 13 ने होल्ड और 5 ने सेल रेटिंग दी है।

किन वजहों से Hero MotoCorp पर JPMorgan है और बुलिश?

जेपीमॉर्गन ने कई वर्षों की गिरावट के बाद बाजार हिस्सेदारी में स्थिरता के संकेतों, नए लॉन्च और बेहतर तरीके से इंवेंट्री मैनेजमेंट के चलते इसे अपग्रेड किया है। ब्रोकरेज फर्म का यह भी कहना है कि जीएसटी दरों में हालिया कटौती से दोपहिया मार्केट के निचले हिस्से में मांग फिर से बढ़ी है। यह ऐसा सेगमेंट है जिसमें हीरो मोटोकॉर्प काफी मजबूत है। इसके अलावा हीरो मोटोकॉर्प के लिए पॉजिटिव ये है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया मार्केट में इसकी स्थिति सुधर रही जिसे लेकर पहले चिंता जताई जा रही थी। जेपीमॉर्गन को उम्मीद है कि फंडामेंटल्स में सुधार जारी रहने पर वैल्यूएशन का फर्क और कम होगा। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए जेपीमॉर्गन ने हीरो मोटोकॉर्प की रेटिंग को अपग्रेड कर ओवरवेट कर दिया है और टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर ₹6,850 कर दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें