Get App

Stock in Focus: बिजली कंपनी को मिला ₹22000 करोड़ का प्रोजेक्ट, स्टॉक पर रहेगी नजर

Torrent Power Share Price: टोरेंट पावर को मध्य प्रदेश में 1,600 मेगावाट का कोल-बेस्ड पावर प्लांट लगाने का ₹22,000 करोड़ का प्रोजेक्ट मिला है। यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। इसका असर कंपनी के स्टॉक्स पर दिख सकता है। जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 7:22 PM
Stock in Focus: बिजली कंपनी को मिला ₹22000 करोड़ का प्रोजेक्ट, स्टॉक पर रहेगी नजर
टोरेंट पावर के शेयर शुक्रवार को 0.75% की गिरावट के साथ 1,238.90 रुपये पर बंद हुए।

Torrent Power Share Price: पावर सेक्टर की कंपनी टोरेंट पावर (Torrent Power) को काफी बड़ा प्रोजेक्ट मिला है, जो इसे मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) ने दिया है। टोरेंट पावर ने बताया कि उसे MPPMCL से 1,600 मेगावाट के कोल-बेस्ड पावर प्लांट से बिजली सप्लाई करने के लिए लेंटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है। यह प्लांट मध्य प्रदेश में लगाया जाएगा।

यह ऑर्डर MPPMCL की ओर से कराई गई बिडिंग प्रक्रिया के बाद मिला है, जिसमें टैरिफ 5.82 रुपये प्रति यूनिट (kWh) तय हुआ है।

Torrent Group का सबसे बड़ा निवेश

इस प्रोजेक्ट की लागत करीब 22,000 करोड़ रुपये होगी। यह प्रोजेक्ट पावर सेक्टर में Torrent Group का अब तक का सबसे बड़ा निवेश होगा। यह प्रोजेक्ट 25 साल के पावर परचेज एग्रीमेंट (PPA) पर साइन करने के 72 महीनों के भीतर शुरू होने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें