Torrent Power Share Price: पावर सेक्टर की कंपनी टोरेंट पावर (Torrent Power) को काफी बड़ा प्रोजेक्ट मिला है, जो इसे मध्य प्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (MPPMCL) ने दिया है। टोरेंट पावर ने बताया कि उसे MPPMCL से 1,600 मेगावाट के कोल-बेस्ड पावर प्लांट से बिजली सप्लाई करने के लिए लेंटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है। यह प्लांट मध्य प्रदेश में लगाया जाएगा।