Torrent Power shares price: टोरेंट पावर के शेयरों में 7 जून को शुरुआती कारोबार में 9 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने तीन पंप स्टोरेज हाइड्रो परियोजनाओं (pumped storage hydro projects) के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। इस खबर के चलते आज ये शेयर जोश में रहा है। टोरेंट पावर ने महाराष्ट्र राज्य में 5700 मेगावाट क्षमता की तीन पंप स्टोरेज हाइड्रो प्रोजेक्ट्स की स्थापना के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस प्रोजेक्ट पर लगभग 27000 करोड़ रुपए का निवेश होगा। प्रोजेक्ट की निर्माण अवधि के दौरान लगभग 13500 लोगों को रोजगार मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के 5 साल में पूरे होने की संभावना है।
तीन स्थानों पर लगाये जाएंगे प्लांट
ये प्रोजेक्ट टोरेंट द्वारा चिन्हित तीन स्थानों पर लगाया जाएगा। इसके तहत रायगढ़ जिले के कर्जत में 3000 मेगावाट क्षमता की एक इकाई लगाई जाएगी। दूसरी इकाई 1200 मेगावाट क्षमता की होगी जो पुणे जिले के मावल में लगाई जाएगी। जबकी तीसरी इकाई पुणे जिले के ही जुन्नार में लगाई जाएगी। इसकी उत्पादन क्षमता 1500 मेगावाट होगी। सभी साइट ऑफ-स्ट्रीम हैं और इस प्रोजेक्ट को दैनिक आधार पर कम से कम छह घंटे एनर्जी स्टोरेज करने लिए डिजाइन किया गया है।
11 बजे के आसपास टोरेंट पावर बीएसई पर 44.20 रुपए यानी 7.23 फीसदी की बढ़त के साथ 654.80 रुपए के स्तर पर दिख रहा है। बीएसई पर आज ये स्टॉक 666 रुपये के 52 हफ्ते के हाई पर पहुंच गया। बीएसई पर स्टॉक का दिन का हाई 666 रुपए का और दिन का लो 630 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 666 रुपए और 52 वीक लो 430.90 रुपए है। स्टॉक का वॉल्यूम 125873 शेयरों के आसपास है। स्टॉक आज बीएसई पर 634.35 रुपए पर खुला था। वहीं, कल के कारोबार में 611.65 रुपए पर बंद हुआ था। कंपनी की मार्केट कैप 31439 करोड़ रुपए है।
पिछले तीन साल में 89.82 फीसदी भागा शेयर
टोरेंट पावर ने पिछले 1 हफ्ते में 18.58 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, 1 महीने में स्टॉक ने 21.02 फीसदी रिटर्न दिया है। 3 महीने में इस शेयर में 25.58 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, इस साल अब तक इस स्टॉक ने 32.89 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि पिछले एक साल में स्टॉक में 43.43 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। पिछले 3 साल में ये शेयर 89.82 फीसदी भागा है।