Nifty Trade Setup: पिछले चार कारोबारी सत्रों में सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद निफ्टी 50 ने पिछले दिन की सारी बढ़त खो दी और 200-डे ईएमए (23,700) से नीचे गिर गया। 30 दिसंबर को हफ्ते की खराब शुरुआत करते हुए निफ्टी 168 अंक नीचे बंद हुआ। बाजार में मंदी का माहौल रहा,सभी टेक्निकल इंडीकेटर निगेटिव जोन में रहे। मार्केट एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि अगर इंडेक्स 23,700 से नीचे रहता है तो पहला निगेटिव टारगेट का 23,500 होगा। उसके बाद 23,263 (नवंबर का निचला स्तर) इसका अगला डाउन साइड टारगेट होगा जो एक अहम सपोर्ट स्तर है। लेकिन किसी रिवर्सल की स्थिति में 23,900-24,000 के स्तर अहम रजिस्टेंस के रूप में काम करेंगे।