Get App

Trade setup for today: सभी टेक्निकल इंडीकेटर निगेटिव जोन में, ओपनिंग बेल के पहले इन बातों का रखें ध्यान

Market today : सभी टेक्निकल इंडीकेटरों के निगेटिव जोन में रहने के कारण बाजार में मंदी का माहौल बना रहा, हालांकि क्लोजिंग बेसिस पर इसने अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन का बचाव किया। मार्केट एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि अगर इंडेक्स 23,700 से नीचे रहता है तो पहला निगेटिव टारगेट का 23,500 होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 31, 2024 पर 7:43 AM
Trade setup for today: सभी टेक्निकल इंडीकेटर निगेटिव जोन में, ओपनिंग बेल के पहले इन बातों का रखें ध्यान
Trade Setup : इंडिया VIX,जिसे अक्सर "फीयर" के रूप में जाना जाता है, 5.55 फीसदी बढ़कर 14 के करीब 13.97 पर बंद हुआ। वोलैटिलिटी में यह बढ़त तेजड़ियों के लिए परेशानी पैदा कर रही है

Nifty Trade Setup: पिछले चार कारोबारी सत्रों में सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद निफ्टी 50 ने पिछले दिन की सारी बढ़त खो दी और 200-डे ईएमए (23,700) से नीचे गिर गया। 30 दिसंबर को हफ्ते की खराब शुरुआत करते हुए निफ्टी 168 अंक नीचे बंद हुआ। बाजार में मंदी का माहौल रहा,सभी टेक्निकल इंडीकेटर निगेटिव जोन में रहे। मार्केट एक्सपर्ट्स का सुझाव है कि अगर इंडेक्स 23,700 से नीचे रहता है तो पहला निगेटिव टारगेट का 23,500 होगा। उसके बाद 23,263 (नवंबर का निचला स्तर) इसका अगला डाउन साइड टारगेट होगा जो एक अहम सपोर्ट स्तर है। लेकिन किसी रिवर्सल की स्थिति में 23,900-24,000 के स्तर अहम रजिस्टेंस के रूप में काम करेंगे।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

निफ्टी 50 के लिए अहम स्तर (23,645)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें