निफ्टी में 5 दिसंबर को उतार-चढ़ाव के बाद सूचकांक 1 पर्सेंट की बढ़त के साथ बंद हुआ। रिजर्व बैंक 6 दिसंबर को मॉनिटरी पॉलिसी पेश करेगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर निफ्टी आरबीआई पॉलिसी वाले दिन 24,700 के लेवल को होल्ड करता है, तो यह 24,900-25,000 का टारगेट कर सकता है। हालांकि, अगर इसमें इस लेवल के नीचे गिरावट होती है, तो 24,500 इमिडिएट सपोर्ट लेवल हो सकता है और इसके बाद नेक्स्ट सपोर्ट लेवल 24,350 होगा।
