Market Trade setup : 22 अप्रैल को निफ्टी में लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। बुल्स ने बाजार पर मजबूत नियंत्रण बनाए रखा। निफ्टी बोलिंगर बैंड की ऊपरी रेखा के पास कारोबार करता नजर आया। मोमेंटम इंडीकेटरों में भी पॉजिटिव रुझान देखने को मिल रहा है। इसलिए,जब तक निफ्टी कंसोलीडेशन के बावजूद 24,000 के सपोर्ट को बनाए रखता है तब तक इसक लिए 24,200 पर तत्काल रेजिस्टेंस बना रहंगा है। इस स्तर से ऊपर जाने पर निफ्टी के लिए 24,300-24,350 (जो बोलिंगर बैंड की ऊपरी रेखा के साथ मेल खाता है) की ओर रास्ता खुल सकता है, इसके बाद 24,550 इसका अगला टारगेट होगा जिसे मार्केट एक्सर्ट्स एक बड़ा रेजिस्टेंस मान रहे हैं।
