Market Trade setup : निफ्टी 50 में मजबूती बनी रही और 2 जुलाई को बिकवाली का दबाव रहा। कारोबारी सत्र के अंत में ये 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,500 अंक से नीचे बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि चार्ट फॉर्मेशन और टेक्निकल इंडीकेटर आने वाले सत्रों में और अधिक कंसोलीडेशन होने का संकेत दे रहे हैं। जब तक निफ्टी वर्तमान सप्ताह के हाई को फिर से हासिल करके इसके ऊपर टिकने में कामयाब नहीं हो जाता तब तक इसमें कंसोलीडेशन जारी रहेगा। मोटे तौर पर, निकट भविष्य में निफ्टी 25,200-25,700 के दायरे में घूमता दिख सकता है। 25,700 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग निफ्टी को 26,000 की ओर ले जा सकती है। वहीं, 25,200 से नीचे की गिरावट से मंदड़िए पूरी तरह से हावी हो सकते हैं।
