Market Trade setup : पूरे कारोबारी सत्र के दौरान बाजार पिछले दिन के रेंज के भीतर रहा और 10 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले रुझान के बीच पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। कम होती वोलैटिलीट से भी बाजार को सपोर्ट मिला। बाजार जानकारों कों उम्मीद है कि आगामी कारोबारी सत्रों में कंसोलीडेशन बरकरार रहेगा। निफ्टी के लिए 25,300 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। इसकेबाद 25,500 पर अगला बड़ा रजिस्टेंस नजर आ रहा है। निचले स्तरों पर, 24,900 तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। उसके बाद 24,700 है पर अगला बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। इसके सपोर्ट के टूटने बाजार में नए सिरे से गिरावट शुरू हो सकती है।