Get App

Trade setup for today : कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, आज मुनाफे के सौदे पकड़ने हैं तो इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup for today : मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि बाजार में आगामी कारोबारी सत्रों में कंसोलीडेशन जारी रहेगा। अब निफ्टी 50 इंडेक्स के लिए 25,300 पर पहला रजिस्टेंस होगा। इसके ऊपर, 25,500 पर अगला बड़ा रजिस्टेंस होगा। निचले स्तर पर निफ्टी के लिए 24,900 पर तत्काल सपोर्ट है। उसके बाद 24,700 पर अगला बड़ा सपोर्ट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2024 पर 7:50 AM
Trade setup for today : कंसोलीडेशन जारी रहने की उम्मीद, आज मुनाफे के सौदे पकड़ने हैं तो इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade Setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 42 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

Market Trade setup : पूरे कारोबारी सत्र के दौरान बाजार पिछले दिन के रेंज के भीतर रहा और 10 अक्टूबर को ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले रुझान के बीच पॉजिटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। कम होती वोलैटिलीट से भी बाजार को सपोर्ट मिला। बाजार जानकारों कों उम्मीद है कि आगामी कारोबारी सत्रों में कंसोलीडेशन बरकरार रहेगा। निफ्टी के लिए 25,300 पर पहला रजिस्टेंस दिख रहा है। इसकेबाद 25,500 पर अगला बड़ा रजिस्टेंस नजर आ रहा है। निचले स्तरों पर, 24,900 तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। उसके बाद 24,700 है पर अगला बड़ा सपोर्ट दिख रहा है। इसके सपोर्ट के टूटने बाजार में नए सिरे से गिरावट शुरू हो सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें