Get App

Trade setup for today : निफ्टी के 22700 से नीचे बने रहने तक जारी रह सकता है कंसोलीडेशन, यह बाधा पार होने पर आएगी तेजी

Trade setup for today : अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 22,300 के नीचे जाता है तो तेज बिकवाली का दबाव संभव है। ऐसे में निफ्टी 22,000-21,800 तक फिसल सकता है। हालांकि, जब तक इंडेक्स 22,700 से नीचे बना रहेगा तब तक इसमें कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। वहीं इस लेवल से ऊपर बने रहने पर 23,000 की ओर मजबूत उछाल के लिए दरवाजे खुल सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 13, 2025 पर 9:37 AM
Trade setup for today : निफ्टी के 22700 से नीचे बने रहने तक जारी रह सकता है कंसोलीडेशन, यह बाधा पार होने पर आएगी तेजी
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 12 मार्च को गिरकर 0.96 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.09 के स्तर पर था

Market Trade setup: निफ्टी ने सीमित दायरे में कारोबार करते हुए नुकसान की भरपाई की और 12 मार्च को 0.1 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। कुल मिलाकर,निफ्टी लगभग एक सप्ताह से 22,300-22,700 की सीमा में अटका हुआ है। एक साफ दिशा पकड़ने के लिए निफ्टी को इस रेंज को किसी भी तरफ से तोड़ने की जरूर है। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 22,300 के नीचे जाता है तो तेज बिकवाली का दबाव संभव है। ऐसे में निफ्टी 22,000-21,800 तक फिसल सकता है। हालांकि, जब तक इंडेक्स 22,700 से नीचे बना रहेगा तब तक इसमें कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। वहीं इस लेवल से ऊपर बने रहने पर 23,000 की ओर मजबूत उछाल के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि निकट भविष्य में इसकी संभावना कम लगती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 22,365, 22,306 और 22,211

सब समाचार

+ और भी पढ़ें