Market Trade setup: निफ्टी ने सीमित दायरे में कारोबार करते हुए नुकसान की भरपाई की और 12 मार्च को 0.1 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। कुल मिलाकर,निफ्टी लगभग एक सप्ताह से 22,300-22,700 की सीमा में अटका हुआ है। एक साफ दिशा पकड़ने के लिए निफ्टी को इस रेंज को किसी भी तरफ से तोड़ने की जरूर है। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 22,300 के नीचे जाता है तो तेज बिकवाली का दबाव संभव है। ऐसे में निफ्टी 22,000-21,800 तक फिसल सकता है। हालांकि, जब तक इंडेक्स 22,700 से नीचे बना रहेगा तब तक इसमें कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। वहीं इस लेवल से ऊपर बने रहने पर 23,000 की ओर मजबूत उछाल के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स का ये भी कहना है कि निकट भविष्य में इसकी संभावना कम लगती है।
