Nifty Trade setup : 31 अक्टूबर को होने वाली एफएंडओ कॉन्ट्रैक्टों की मंथली एक्सपायरी से पहले बाजार में कंसोलीडेशन कायम रहा है। पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद 30 अक्टूबर को निफ्टी में 0.50 फीसदी की गिरावट आई। कुल मिलाकर,निफ्टी पिछले एक हफ्ते से 24,100-24,500 की रेंज में रहा है। जब तक यह ऊपर या नीचे किसी तरफ से इस रेंज को नहीं तोड़ता,कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 24,500 से ऊपर टिकता है को फिर इसमें और तेजी आ सकती है। जबकि 24,100 से नीचे की गिरावट से बिक्री का दबाव बढ़ सकता है। जिसके चलते निफ्टी अगस्त के निचले स्तर 23,900 की ओर फिसल सकता है।
