Get App

Trade setup for today : 24100-24500 के दायरे से निकलने पर ही साफ होगी बाजार की दिशा, तब तक जारी रहेगा कंसेलीडेशन

Trade setup for today: कुल मिलाकर निफ्टी 50 पिछले एक सप्ताह से 24,100-24,500 के दायरे में ही घूम रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि जब तक निफ्टी इस दायरे को नहीं तोड़ता, तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 31, 2024 पर 8:20 AM
Trade setup for today : 24100-24500 के दायरे से निकलने पर ही साफ होगी बाजार की दिशा, तब तक जारी रहेगा कंसेलीडेशन
Trade Setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 36 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।

Nifty Trade setup : 31 अक्टूबर को होने वाली एफएंडओ कॉन्ट्रैक्टों की मंथली एक्सपायरी से पहले बाजार में कंसोलीडेशन कायम रहा है। पिछले कुछ दिनों की तेजी के बाद 30 अक्टूबर को निफ्टी में 0.50 फीसदी की गिरावट आई। कुल मिलाकर,निफ्टी पिछले एक हफ्ते से 24,100-24,500 की रेंज में रहा है। जब तक यह ऊपर या नीचे किसी तरफ से इस रेंज को नहीं तोड़ता,कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 24,500 से ऊपर टिकता है को फिर इसमें और तेजी आ सकती है। जबकि 24,100 से नीचे की गिरावट से बिक्री का दबाव बढ़ सकता है। जिसके चलते निफ्टी अगस्त के निचले स्तर 23,900 की ओर फिसल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें