Market Trade setup : कल लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बिकवाली का दबाव रहा, जिससे निफ्टी 50 इंडेक्स 28 अगस्त को मंथली डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्टों की एक्सपायरी पर लगभग 1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 100-डे ईएमए (24,630) से नीचे आ गया। मोमेंटम इंडीकेटरों में लगातार कमजोरी के साथ, मार्केट सेंटीमेंट और खराब हुआ है। ऐसे में अगर यह गिरावट और बढ़ती है, तो 24,400 और 24,340 के स्तर पर नज़र रखनी होगी। हालांकि,बाजार जानकारों का यह भी कहना है कि अगर निफ्टी 50 में उछाल आता है तो 100-डे ईएमए और 24,700 का स्तर रेजिस्टेंस के रूप में काम कर सकता है।
