Market Trade setup : 6 मई को भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण रेंजबाउंड कारोबार देखने को मिला। बाजार में सतर्कता की भावना कायम रही। इसके चलते निफ्टी में बिकवाली का दबाव देखने को मिल। अब बाजार को 7 मई को होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों का भी इंतजार है। लगातार बढ़ता इंडिया VIX शॉर्ट टर्म में सतर्कता का रुख बने रहने का संकेत दे रहा है। लेकिन कुल मिलाकर बाजार का रुझान मजबूत बना हुआ है। निफ्टी सभी अहम ईएमए से ऊपर कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 24,300 (पिछले दिन का निचला स्तर) को तोड़ता है, तब इसके लिए अगला सपोर्ट 24,200 पर होगा, उसके बाद 24,050 (200-डे एसएमए) पर अगला सपोर्ट होगा। ऊपर की तरफ 24,500-24,600 के जोन में पहला रेजिस्टेंस होगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस लेवल से ऊपर बने रहने पर निफ्टी 24,800-24,900 की ओर बढ़ सकता है।
