Market Trade setup : तेजड़ियों ने लगातार छठे दिन बाजार पर अपनी पकड़ बनाए रखी। इसके चलते निफ्टी 10 सितंबर को इंट्राडे में 25,000 से ऊपर पहुंच गया। निफ्टी कल 105 अंक बढ़कर दो सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कल यह सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर मजबूती से कारोबार कर रहा था। इसके अलावा मोमेंटम इंडीकेटरों और ऑसिलेटर्स में और मजबूती देखने को मिली। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 25,000 के ऊपर बंद होता है, तो लोअर हाई -लोअर लो का फॉर्मेशन नकार दिया जाएगा। इसके बाद निफ्टी के 25,150-25,250 की ओर एक तेजी से बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, मार्केट एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि नीचे की ओर 24,900-24,800 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है