Market Trade setup : निफ्टी 50 ने लगातार चौथे कारोबारी सत्र में अपनी तेजी जारी रखते हुए हायर हाई फॉर्मेशन जारी रख। हालांकि यह दिन के हाई (26,000 से थोड़ा ऊपर) से 130 अंक से ज़्यादा टूटकर 13 नवंबर को पॉजिटिव रुख के साथ सपाट बंद हुआ। इसके अलावा, निफ्टी अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहा। इसके साथ ही मोमेंटम इंडीकेटरों में सुधार हुआ। इसलिए,तेजी के लिए अनुकूल स्थितियां बनी हुई हैं। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी को 26,100-26,200 के स्तर की ओर आगे बढ़ने के लिए 26,000 के स्तर से ऊपर जाकर टिकना होगा। बाजार जानकारों का कहना है कि 25,800-25,700 पर सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन और सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिल सकता है।
