Get App

Trade setup for today : निफ्टी के 24700-24800 की ओर बढ़ने की संभावना, 24380 पर नजर आ रहा सपोर्ट

Trade setup for today : आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के कंसोलीडेशन के बीच धीरे-धीरे 24,700-24,800 के स्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। इस रेंज से ऊपर बने रहने पर निफ्टी के लिए 25,000 के दरवाजे खुल सकते हैं,जो इंडेक्स के लिए बड़ा रेजिस्टेंस बना हुआ। हालांकि, अगर निफ्टी में करेक्शन होता है तो 24,380 के लेवल पर इसके लिए अहम सपोर्ट होगा

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 14, 2025 पर 8:50 AM
Trade setup for today : निफ्टी के 24700-24800 की ओर बढ़ने की संभावना, 24380 पर नजर आ रहा सपोर्ट
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 13 मई को गिरकर 0.85 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.29 के स्तर पर था

Market Trade setup : निफ्टी में शानदार तेजी के बाद मुनाफावसूली आई। 13 मई को निफ्टी में 1.4 फीसदी की गिरावट आई। हालांकि,तमाम रिस्क फैक्टर हल्के पड़ने कारण मार्केट पोजीशन और टेक्निकल इंडीकेटर पॉजिटिव लग रहे। बाजार जानकारों का मानना ​​है कि तेजी के दौर में इस तरह की छोटी-मेटी मुनाफावसूली बाजार को हेल्दी बनाती है। आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के कंसोलीडेशन के बीच धीरे-धीरे 24,700-24,800 के स्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। इस रेंज से ऊपर बने रहने पर निफ्टी के लिए 25,000 के दरवाजे खुल सकते हैं,जो इंडेक्स के लिए बड़ा रेजिस्टेंस बना हुआ। हालांकि, अगर निफ्टी में करेक्शन होता है तो 24,380 के लेवल पर इसके लिए अहम सपोर्ट होगा

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें