Get App

Trade setup for today : निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज के नीचे, जारी रह सकता है कंसोलीडेशन

Trade setup for today : बाजार को पॉजिटिव जोन में वापस आने और टिके रहने के लिए एक मजबूत ट्रिगर की जरूरत है। इसलिए,जब तक निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार करता रहेगी तब तक इसमें कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 23,200 पर तत्काल सपोर्ट और उसके बाद 23,050 पर अगला बड़ा सपोर्ट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 20, 2025 पर 8:09 AM
Trade setup for today : निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज के नीचे, जारी रह सकता है कंसोलीडेशन
Trading guide : निफ्टी पुट-कॉल रेशियो (PCR) जो बाजार के मूड को दर्शाता है 17 जनवरी को गिर कर 0.91 पर पहुंच गया। जबकि पिछले सत्र में यह 1.01 के स्तर पर था।

Nifty Trade setup : निफ्टी 50 इंडेक्स ने अपनी तीन दिन की तेजी की लय तोड़ दी और 17 जनवरी को 0.50 फीसदी तक गिर गया। इसने पिछले कुछ सत्रों के हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन को नकार दिया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार को पॉजिटिव जोन में वापस आने और टिके रहने के लिए एक मजबूत ट्रिगर की जरूरत है। इसलिए,जब तक निफ्टी सभी अहम मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार करता रहेगी तब तक इसमें कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। निफ्टी के लिए 23,200 पर तत्काल सपोर्ट और उसके बाद 23,050 पर अगला बड़ा सपोर्ट है। हालांकि,अगर निफ्टी 23,400 (जो 50-वीक ईएमए और 10-डे ईएमए के साथ मेल खाता है) से ऊपर मजबूती से बंद होने में कामयाब होता है तो इसमें 23,600 का स्तर भी देखने को मिल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल (अहम लेवल 23,203)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें