Market Trade setup : भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच वोलैटिलीटी के बढ़ने के कारण ऊपर स्तरों पर दबाव देखने को मिला। इसके चलते 2 मई को बाजार लगातार तीसरे सत्र में सपाट बंद हुआ। बेंचमार्क निफ्टी अपने सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहा। इससे मार्केट में हेल्दी ट्रेंड बरकरार रहा। आने वाले कारोबारी सत्रों में,निफ्टी 24,000-24,600 के रेंज में कारोबार कर सकता है जो पिछले सप्ताह के हाई-लो के आसपास है। इसके ऊपरी सीमा से ऊपर कोई मजबूत ब्रेकआउट मिलने पर निफ्टी 24,860 (दिसंबर 2024 स्विंग हाई) की ओर जा सकता है, जबकि निचली सीमा से नीचे एक ब्रेकडाउन इसे 23,850 (हालिया स्विंग लो) तक खींच सकता है,जो एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक बड़ा सपोर्ट है।