Market Trade setup : 8 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद निफ्टी लाल निशान में फिसल गया। कल औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ 0.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी का ओवरऑल ट्रेंड कमजोर है। हाई इंडिया VIX और नीचे की ओर संकेत करते हुए मोमेंटम इंडीकेटर बाजार के लिए कमजोरी के संकेत दे रहे हैं। निफ्टी ने इंट्राडे में 24,200 का स्तर तोड़ दिया और अगर आगामी सत्र में यह स्तर निर्णायक रूप से टूट जाता है, तो 24,000-23,850 के रेंज की ओर गिरावट बढ़ सकती है। हालांकि, ऊपरी स्तर पर 24,400-24,450 का जोन अहम रेजिस्टेंस जोन बना हुआ है जिस पर नजर रखनी होगी।
