Nifty Trade setup : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच निफ्टी पॉजिटिव जोन में रहा। 0.2 फीसदी की बढ़त के साथ इसने 15 जनवरी को लगातार दूसरे सत्र में अपनी तेजी जारी रखी। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स के निकट भविष्य में 23,050-23,350 (सोमवार का न्यूनतम और उच्चतम) के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। जब तक सूचकांक सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से ऊपर बंद नहीं हो जाता बाजार का ओवरऑल सेंटीमेंट मंदड़ियों के पक्ष में बना रहेगा। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से इस रेंज के निचले सिरे को तोड़ता है तो 22,800 की ओर गिरावट संभव हो सकती है। वहीं, अगर यह ऊपरी सीमा से ऊपर चला जाता है तो फिर निफ्टी में 23,460 के 10-डे ईएमए और फिर 23,680 के 200-डे ईएमए की की उम्मीद की जा सकती है।
