Trade setup : पिछले कुछ कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद बाजार 10- डे 19627 पर स्थित एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के साथ-साथ 19560 पर स्थित 50 डे ईएमए के ऊपर पहुंच गया। अब निफ्टी 20-डे ईएमए (19662) के काफी करीब दिख रहा है। बाजार जनकारों का कहना है कि एक बार इन स्तरों पर वापसी करने और 20-डे ईएमए से ऊपर बने रहने पर निफ्टी में 19800 की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। तब तक निफ्टी के लिए 19600-19,500 पर सपोर्ट बना रहने की उम्मीद है।