Get App

Trade setup for today : निफ्टी में 19778-19800 तक का पुल बैक मुमकिन, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : 6 अक्टूबर को बीएसई सेंसेक्स 364 अंक उछलकर 65996 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 108 अंक की बढ़त लेकर 19654 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने मामूली अपर और लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था। शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी डेली चार्ट पर निफ्टी 40-दिवसीय मूविंग एवरेज (19610) से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है, जो तेजी का संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 09, 2023 पर 8:06 AM
Trade setup for today : निफ्टी में 19778-19800 तक का पुल बैक मुमकिन, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : 09 अक्टूबर को NSE पर 4 स्टॉक पंजाब नेशनल बैंक, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, डेल्टा कॉर्प और मणप्पुरम फाइनेंस F&O बैन में है।

Trade setup : पिछले कुछ कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद बाजार 10- डे 19627 पर स्थित एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज के साथ-साथ 19560 पर स्थित 50 डे ईएमए के ऊपर पहुंच गया। अब निफ्टी 20-डे ईएमए (19662) के काफी करीब दिख रहा है। बाजार जनकारों का कहना है कि एक बार इन स्तरों पर वापसी करने और 20-डे ईएमए से ऊपर बने रहने पर निफ्टी में 19800 की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। तब तक निफ्टी के लिए 19600-19,500 पर सपोर्ट बना रहने की उम्मीद है।

6 अक्टूबर को बीएसई सेंसेक्स 364 अंक उछलकर 65996 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 108 अंक की बढ़त लेकर 19654 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने मामूली अपर और लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न का गठन किया था।

शेयरखान के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी डेली चार्ट पर निफ्टी 40-दिवसीय मूविंग एवरेज (19610) से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा है, जो तेजी का संकेत है। वीकली चार्ट पर निफ्टी हरे रंग में बंद हुआ है। पैटर्न की बात करें तो इसने ड्रैगनफ्लाई डोजी का गठन किया है। ये एक बुलिश पैटर्न है। उनका मानना है कि निफ्टी में 19778 –19800 तक का पुल बैक देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 19530 –19580 पर सपोर्ट है। ऐसे में इस सपोर्ट लेवल की तरफ आने वाली किसी गिरावट में खरीदारी करने की सलाह होगी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें