Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

14 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1011.23करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1624.13 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 17, 2022 पर 12:17 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
17100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17000 और फिर 17200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही

बाजार ने अपने पिछले दिन के सारे नुकसान की भरपाई करते हुए तेजी से वापसी की और 14 अक्टूबर को एक फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। फिर भी ऊपरी स्तर पर आई मुनाफावसूली के कारण बाजार ऊपर से फिसलकर बंद हुआ। 14 अक्टूबर को निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। बाजार को बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक्नोलॉजी और चुनिंदा एफएमसीजी और फार्मा शेयरों से सपोर्ट मिला। लेकिन ऑटो, मेटल और तेल-गास शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।

शुक्रवार 14 अक्टूबर को BSE Sensex 685 अंकों की बढ़त के साथ 57920 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 171 अंकों की बढ़त के साथ 17186 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ ब्रॉडर मार्केट (छोटे-मझोले शेयर) सपाट बंद हुए थे।

GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि डेली टाइम फ्रेम पर निफ्टी ने ऊपर की तरफ लगातार 16वें दिन 20-डे एसएमए (simple moving average - 17,240.70 Level)को बचाए रखा। ये बाजार में हाई वोलैटिलिटी के साथ तेजी का रुझान कायम रहने की और संकेत कर रहा है।

मोमेंटम इंडीकेटर RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) 50 के लेवल के नीचे बना हुआ है। इसके साथ ही ये नीचे की तरफ रेंज में बदलाव की ओर भी संकेत कर रहा है। ये इंडेक्स के कमजोर मोमेंटम का संकेत है। ओवर ऑल चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर सेट-अप को ध्यान में रखते हुए विज्ञान सावंत का कहना है कि निफ्टी शॉर्ट से मीडियम टर्म में 16,740 - 17,430 के बड़े दायरे में चक्कर लगाता दिख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें