Trade setup: आखिरी कारोबारी घंटों में हुई खरीदारी के दम पर 17 मार्च को बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त पर बंद होने में कामयाब रहा। बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक्नोलॉजी और मेटल शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली थी। फर्स्ट रिपब्लिक बैंक के बचाव के लिए 11 अमेरिकी बैंकों के आगे आने और क्रेडिट स्विस को स्विस सेंट्रल बैंक से मिली राहत ने बाजार के मूड को सुधारने का काम किया। इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी बाजार को सहारा मिला था। सेंसेक्स 355 अंकों की बढ़त के साथ 57990 को स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 114 अंकों की तेजी लेकर 17100 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी हायर हाई, हायर लोज बनाते हुए लगातार दूसरे दिन एक लॉन्ग लेग्ड डोजी कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। ये बाजार में एक और उछाल आने का संकेत हो सकता है।