Trade setup:21 मार्च को बाजार में अच्छी रिकवरी देखने के मिली और इसने पिछले दिन की गिरावट की लगभग सारी भरपाई कर ली। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया। बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज मे आई तेजी से बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मिला। ग्लोबल बाजारों में मजबूती से भी बाजार को सपोर्ट मिला था। सेंसेक्स 446 अंक चढ़कर 58075 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 119 अंकों की तेजी लेकर 17108 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी डेली चार्ट पर हायर हाई हायर लो फॉर्मेंशन बनाता नजर आया था। कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स करीब 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।