Trade setup:23 मार्च को बाजार पिछले दिन की सारी बढ़त गवांते हुए 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़त के बाद दुनियाभर के बाजार नर्वस नजर आए, इसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा। कल के कारोबार में बैंकिंग, फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 289 अंकों की गिरावट के साथ 57925 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 75 अंक गिरकर 17077 के स्तर पर बंद हुआ था।