Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:निफ्टी ने डेली चार्ट पर ट्वीजर टॉप पैटर्न बनाया है। ये एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न है क्योंकि पिछले दो दिनों के कैंडलिस्टिक्स के हाई लगभग समान हैं। 23 मार्च के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि गुरुवार को निफ्टी हल्की तेजी के बाद अपने अहम रजिस्टेंस से वापसी करता दिखा। अब अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 17200-16950 के रेंज में घूमता दिख सकता है

Sunil Matkarअपडेटेड Mar 24, 2023 पर 7:43 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:23 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 995.01 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1668.85 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup:23 मार्च को बाजार पिछले दिन की सारी बढ़त गवांते हुए 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ। यूएस फेड की तरफ से ब्याज दरों में 0.25 फीसदी की बढ़त के बाद दुनियाभर के बाजार नर्वस नजर आए, इसका असर भारतीय बाजारों पर भी दिखा। कल के कारोबार में बैंकिंग, फाइनेंशियल और टेक्नोलॉजी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी। सेंसेक्स 289 अंकों की गिरावट के साथ 57925 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 75 अंक गिरकर 17077 के स्तर पर बंद हुआ था।

निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर ट्वीजर टॉप पैटर्न बनाया था। ये एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न है क्योंकि पिछले दो दिनों के कैंडलिस्टिक्स के हाई लगभग समान हैं। 23 मार्च यानी कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स करीब 0.4 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुए थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि गुरुवार को निफ्टी हल्की तेजी के बाद अपने अहम रजिस्टेंस से वापसी करता दिखा। अब अगले कुछ कारोबारी सत्रों में निफ्टी 17200-16950 के रेंज में घूमता दिख सकता है। हालिया कमजोरी में निफ्टी के लिए नीचे की तरफ 16950-16900 जोन में सपोर्ट दिख रहा है। अगर निफ्टी 17200-17250 के ऊपर जाकर मजबूती दिखाता है तो फिर इसमें और तेजी आ सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें