Get App

Trade setup : आज बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup : निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19333 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19301 और 19249 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19436 फिर 19468 और 19,520 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43778 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43701 और 43576 पर स्थित हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2023 पर 7:58 AM
Trade setup : आज बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup : 17 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1510.86 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 313.97 करोड़ रुपए की बिकवाली की

Trade setup : 17 अगस्त को बाजार में कमजोरी देखने को मिली। कारोबार के अंत में निफ्टी 0.50 फीसदी से थोड़ी ज्यादा गिरावट लेकर बंद हुआ। लेकिन कुल मिलाकर ये पिछले कारोबारी दिन के रेंज में ही घूमता दिखा था। बाजार जानकारों का कहना है कि आगे भी निफ्टी हमें एक सीमित दायरे में ही घूमता नजर आएगा। 19250-19500 के रेंज के किसी भी तरफ आने वाले किसी ब्रेकआउट से ही बाजार की दिशा तय हेगी। बीएसई सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 65151 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 100 अंक गिरकर 19365 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। छोटे-मझोले शेयरों ने कल दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमशः 0.25 फीसदी और 0.14 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19333 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19301 और 19249 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19436 फिर 19468 और 19520 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें