Trade setup : 17 अगस्त को बाजार में कमजोरी देखने को मिली। कारोबार के अंत में निफ्टी 0.50 फीसदी से थोड़ी ज्यादा गिरावट लेकर बंद हुआ। लेकिन कुल मिलाकर ये पिछले कारोबारी दिन के रेंज में ही घूमता दिखा था। बाजार जानकारों का कहना है कि आगे भी निफ्टी हमें एक सीमित दायरे में ही घूमता नजर आएगा। 19250-19500 के रेंज के किसी भी तरफ आने वाले किसी ब्रेकआउट से ही बाजार की दिशा तय हेगी। बीएसई सेंसेक्स 388 अंक गिरकर 65151 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 100 अंक गिरकर 19365 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। छोटे-मझोले शेयरों ने कल दिग्गजों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में क्रमशः 0.25 फीसदी और 0.14 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।