Trade setup : 3 अगस्त को भी बाजार में मंदड़ियों का दबदबा कायम रहा। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच है कल के कारोबार में निफ्टी 50 इंडेक्स 19300 के स्तर के करीब पहुंच गया। लेकिन कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में आई रिकवरी के चलते ये 19300 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा। निफ्टी की आगे की चाल तय करने में अब इस इस लेवल की अहम भूमिका हो सकती है। अगर निफ्टी 19300 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 19400-19600 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 19300 के नीचे फिसल जाता है तो फिर ये गिरावट 19160 के स्तर पर स्थित 50-day EMA तक बढ़ सकती है।