Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup : साप्ताहिक आधार पर 19400 की स्ट्राइक पर 1.55 करोड़ का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 19400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 1.43 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 04, 2023 पर 8:03 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup: 4 अगस्त को NSE पर 3 स्टॉक गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (जीएनएफसी), हिंदुस्तान कॉपर और पीरामल एंटरप्राइजेज F&O बैन में है

Trade setup : 3 अगस्त को भी बाजार में मंदड़ियों का दबदबा कायम रहा। कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच है कल के कारोबार में निफ्टी 50 इंडेक्स 19300 के स्तर के करीब पहुंच गया। लेकिन कारोबारी सत्र के अंतिम घंटे में आई रिकवरी के चलते ये 19300 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहा। निफ्टी की आगे की चाल तय करने में अब इस इस लेवल की अहम भूमिका हो सकती है। अगर निफ्टी 19300 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 19400-19600 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 19300 के नीचे फिसल जाता है तो फिर ये गिरावट 19160 के स्तर पर स्थित 50-day EMA तक बढ़ सकती है।

निफ्टी 50 इंडेक्स कल 145 अंक गिरकर 19,382 पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में लोअर हाई और लोअर लो बनाया था। साथ ही इसने बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न भी बनाया है। बीएसई सेंसेक्स 542 अंक गिरकर 65241 पर बंद हुआ था। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में तेजी आई थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.12 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें