Trade setup : ऐसा लगता है कि हालिया कंसोलीडेशन के बाद, तेजड़ियों को नई ताकत मिली है, क्योंकि बाजार ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेज बढ़त दिखाई और 15 दिसंबर को 21,500 अंक के करीब पहुंच गया। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) ने भी पॉजिटिव रुख दिखाया। लेकिन यह ओवरबॉट रेंज (84.92 पर, सितंबर 2021 के बाद का हाइएस्ट लेवल) में पहुंच गया है। इसके अलावा पीसीआर (पुट-कॉल अनुपात) भी 1.47 के स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिर से 21,500 अंक से ऊपर की नई यात्रा शुरू करने से पहले निफ्टी में आने वाले दिनों में कंसोलीडेशन से इंकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए 21,300-21,200 को जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।