Get App

Trade setup for today : शॉर्ट टर्म करेक्शन में अच्छे शेयरों में करें खरीदारी, इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिर से 21,500 अंक से ऊपर की नई यात्रा शुरू करने से पहले निफ्टी में आने वाले दिनों में कंसोलीडेशन से इंकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए 21,300-21,200 को जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। 15 दिसंबर को, बीएसई सेंसेक्स 970 अंक बढ़कर 71,484 पर बंद हुा था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 274 अंक बढ़कर 21,457 पर बंद हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 18, 2023 पर 8:23 AM
Trade setup for today : शॉर्ट टर्म करेक्शन में अच्छे शेयरों में करें खरीदारी, इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : 21,300 की स्ट्राइक पर 70.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

Trade setup : ऐसा लगता है कि हालिया कंसोलीडेशन के बाद, तेजड़ियों को नई ताकत मिली है, क्योंकि बाजार ने लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में तेज बढ़त दिखाई और 15 दिसंबर को 21,500 अंक के करीब पहुंच गया। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) ने भी पॉजिटिव रुख दिखाया। लेकिन यह ओवरबॉट रेंज (84.92 पर, सितंबर 2021 के बाद का हाइएस्ट लेवल) में पहुंच गया है। इसके अलावा पीसीआर (पुट-कॉल अनुपात) भी 1.47 के स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिर से 21,500 अंक से ऊपर की नई यात्रा शुरू करने से पहले निफ्टी में आने वाले दिनों में कंसोलीडेशन से इंकार नहीं किया जा सकता है। निफ्टी के लिए 21,300-21,200 को जोन में तत्काल सपोर्ट दिख रहा है।

15 दिसंबर को, बीएसई सेंसेक्स 970 अंक बढ़कर 71,484 पर बंद हुा था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 274 अंक बढ़कर 21,457 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली टाइम फ्रेम पर लॉन्ग बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सुभाष गंगाधरन का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचने के साथ, तेजड़ियों के नियंत्रण में है। 21,492 का तत्काल रजिस्टेंस टूटने के बाद और तेजी आने की संभावना है। लेकिन शॉर्ट टर्म में बाजार में सावधानी जरूरी है क्योंकि 84.92 पर 14-डे आरएसआई ओवरबॉट जोन में हैं। लेकिन 14-वीक आरएसआई के 75.87 पर होने का मतलब है कि यह ओवरबॉट नहीं है। ऐसे में मिडटर्म में बाजार में और उछाल की गुंजाइश है। ऐसे में किसी भी शॉर्ट टर्म करेक्शन का उपयोग अच्छे शेयरों में खरीदारी के लिए किया जा सकता है। अब निफ्टी के लिए 21,319-21,235 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें