Get App

Trade setup for today : आने वाले दिनों में कुछ और कंसोलीडेशन मुमकिन , मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: एंजेल वन के राजेश भोसले का कहना है कि डेली चार्ट पर विश्वास की कमी स्पष्ट दिख रही है। क्लासिकल डोजी फॉर्मेशन से बाजार की दिशाहीनता का संकेत मिल रहा है। इसके बावजूद ओवरऑल ट्रेंड तेजी का है जिसमें कमजोरी के कोई स्पष्ट संकेत नहीं हैं। फिर भी, सावधानी जरूरी है क्योंकि कीमतें हायर ओवरबॉट जोन में पहुंच गई हैं। निफ्टी अपने रजिस्टेंस के काफी करीब पहुंच गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2023 पर 8:27 AM
Trade setup for today : आने वाले दिनों में कुछ और कंसोलीडेशन मुमकिन , मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : 18 दिसंबर को, बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 169 अंक गिरकर 71,315 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 38 अंक गिरकर 21,419 पर बंद हुआ था

Trade setup : पिछले कुछ कारोबारी सत्रों में जोरदार तेजी के बाद, 18 दिसंबर को बाजार में कमजोरी देखने को मिली। निफ्टी ने कल डोजी जैसा कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। हालांकि, इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई के करीब है और अपने पिछले दिन के क्लोजिंग लो के ऊपर बना हुआ है। ऐसा लगता है कि बाजार की लगाम अभी भी तेजड़ियों के पास है। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स को लगता है कि बाजार में आने वाले दिनों में कुछ और कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। इस कंसोलीडेशन के पूरे होने के बाद फिर से तेजी देखने को मिलेगी। इस समय निफ्टी के लिए 21,500 पर रजिस्टेंस और 21,200 के स्तर पर सपोर्ट दिख रहा है।

18 दिसंबर को, बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। बीएसई सेंसेक्स 169 अंक गिरकर 71,315 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 38 अंक गिरकर 21,419 पर बंद हुआ था। एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना है कि डेली चार्ट पर विश्वास की कमी स्पष्ट दिख रही है। क्लासिकल डोजी फॉर्मेशन से बाजार की दिशाहीनता का संकेत मिल रहा है। इसके बावजूद ओवरऑल ट्रेंड तेजी का है जिसमें कमजोरी के कोई स्पष्ट संकेत नहीं हैं।

फिर भी, सावधानी जरूरी है क्योंकि कीमतें हायर ओवरबॉट जोन में पहुंच गई हैं। निफ्टी अपने रजिस्टेंस के काफी करीब पहुंच गया है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी का रजिस्टेंस जोन 21,500 से 21,600 के दायरे में है। तकनीकी रूप से यह स्तर निफ्टी के लिए निकट अवधि का टारगेट नजर आ रहा है।

राजेश की ट्रेडर्स को सलाह है कि बहुत ज्यादा लॉन्ग पोजीशन लेने से बचें और ऊपरी स्तरों पर समय पर मुनाफा वसूली की रणनीति अपनाएं। निफ्टी के लिए 21,200 से 21,300 के जोन में मजबूत सपोर्ट है। चॉइस ब्रोकिंग के देवेन मेहता ने भी कहा कि निफ्टी को 21,300-21,220 जोन के आसपास सपोर्ट हासिल है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें