Trade setup: 10 फरवरी को बेंचमार्क इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। मेटल,एफएमसीजी, टेक्नोलॉजी, तेल और गैस शेयर दबाव में रहे थे। वहां, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो शेयरों से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला था। Sensex 123 अंकों की गिरावट के साथ 60683 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, 37 अंक गिरकर 17856 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया था जो बाजार में दिशा साफ न होने का संकेत है। पिछले कारोबारीदिन निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी दिन 17800 का अपना अहम सपोर्ट बचाए रखने में कामयाब रहा। अगर निफ्टी इस लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहता है तो फिर आने वाले कारबारी सत्रों में इसमें 18000 और फिर 18200 का स्तर देखने को मिल सकता है।