Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: साप्ताहिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 64.85 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 27.04 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 13, 2023 पर 7:47 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:10 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1458.02 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 291.34 करोड़ रुपए की बिकवाली की

Trade setup: 10 फरवरी को बेंचमार्क इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। मेटल,एफएमसीजी, टेक्नोलॉजी, तेल और गैस शेयर दबाव में रहे थे। वहां, बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और ऑटो शेयरों से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला था। Sensex 123 अंकों की गिरावट के साथ 60683 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, 37 अंक गिरकर 17856 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया था जो बाजार में दिशा साफ न होने का संकेत है। पिछले कारोबारीदिन निफ्टी लगातार तीसरे कारोबारी दिन 17800 का अपना अहम सपोर्ट बचाए रखने में कामयाब रहा। अगर निफ्टी इस लेवल को बचाए रखने में कामयाब रहता है तो फिर आने वाले कारबारी सत्रों में इसमें 18000 और फिर 18200 का स्तर देखने को मिल सकता है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि शुक्रवार को डेली चार्ट पर माइनर अपर और लोअर शैडो के साथ एक स्मॉल रेंज कैंडल बनता दिखा। टेक्निकल नजरिए से देखें तो ये पैटर्न डोजी जैसे कैंडल पैटर्न के बनने का संकेत है। लेकिन दायरे में बंधे कारोबार के बीच इस पैटर्न के बनने से बाजार की आगे की चाल का अंदाजा लगाना मुश्किल है।

10 फरवरी के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट की चाल दिग्गजों की तुलना में बेहतर रही थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.54 फीसदी की तेजी लेकर क्लोज हुआ था। वोलैटिलिटी में भी और कमा आती दिखी थी। फीयर इंडेक्स India VIX 2.26 फीसदी की गिरावट के साथ 12.75 के स्तर पर आ गया था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें