Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: मासिक आधार पर 18000 की स्ट्राइक पर 1.57 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली

Sunil Matkarअपडेटेड Feb 21, 2023 पर 7:47 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:20 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 158.95 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 86.23 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup: ऑटो और आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के चलते 20 फरवरी को बाजार में लगातार दूसरे दिन दबाव देखने को मिला। इस दबाव के चलते बेंचमार्क इंडेक्स अपने हाल के हाई से 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 311 अंक गिरकर 60692 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 17845 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल लगातार दूसरे दिन लोअर हाई लोअर लो बनाते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर एक माइनर अपर शैडो के साथ एक लॉन्ग बियर कैंडल बनता दिखा। ये 17900 के आसपास बने सपोर्ट के टूटने का संकेत है। बाजार की हाल की कमजोरी नए हायर बॉटम फॉर्मेशन का हिस्सा हो सकती है। लेकिन निचले स्तरों पर किसी हायर बॉटम रिवर्सल पैटर्न की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

नागराज शेट्टी का का मानना है कि निचले स्तरों से किस उछाल के पहले अगले 1-2 कारोबारी सत्रों के दौरान बाजार में रेंज बाउंड मूवमेंट देखने को मिल सकता है। निफ्टी के लिए नीचे की तरफ अगला सपोर्ट 17700 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ऊपर की तरफ अगली बाधा 18000 के स्तर पर देखने को मिल रही है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें