Trade setup: ऑटो और आईटी को छोड़कर सभी सेक्टरों में आई बिकवाली के चलते 20 फरवरी को बाजार में लगातार दूसरे दिन दबाव देखने को मिला। इस दबाव के चलते बेंचमार्क इंडेक्स अपने हाल के हाई से 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 311 अंक गिरकर 60692 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 17845 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल लगातार दूसरे दिन लोअर हाई लोअर लो बनाते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया।