Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17466 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 17427 और 17364 पर स्थित हैं। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39707 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 39578 और 39369 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 40126 फिर 40255 और 40464 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

Sunil Matkarअपडेटेड Feb 24, 2023 पर 7:12 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:23 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1417.24 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,586.06 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup: 23फरवरी को भी बाजार काफी वोलेटाइल रहा। कारोबार के अंत में मंथली एफएंडओ एक्सपायरी के दिन बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। लगातार 5वें दिन लाल निशान में बाजार बंद हुआ था। यूएस फेड की तरफ से महंगाई के खिलाफ लड़ाई में ब्याज दरों में बढ़त जारी रहने के संकेत ने बाजार का मूड खराब कर दिया है। सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 59606 के स्तर पर बंद हुआ तो Nifty इंडेक्स 43 अंकों की कमजोरी लेकर 17511 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर अपर और लोअर शैडो को साथ एक बियरिश कैंडल बनाया। निफ्टी कल लगातार पांचवें दिन लोअर हाईज और लोअर लोज बनाता दिखा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर एक स्मॉल निगेटिव कैंडल बनता दिखा है जो हाई वेव जैसे कैंडल पैटर्न के बनने का संकेत है। आमतौर पर किसी बड़े करेक्शन के बाद बनने वाले इस तरह के पैटर्न से एक अपसाइड बाउंस दिखने का संभावना बढ़ती है। इस समय निफ्टी 17400-17300 के अपने अहम सपोर्ट के करीब नजर आ रहा है। हाल के दिनों में इसमें अच्छी रिकवरी भी देखने को मिली है।

उन्होंने आगे कहा 17591 पर स्थित 200-day EMA का सपोर्ट निफ्टी के लिए काफी अहम है। कई बार हमें निफ्टी में इस स्तर के आसपास से ट्रेंड बदलता दिखा है। नीचे की तरफ 17590 पर स्थित सपोर्ट के टूटने से शॉर्ट टर्म में बाजार में निचले स्तरों से फिर उछाल आने की संभावना बनती है। ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 17650 पर सपोर्ट दिख रहा है।

कल के कारोबार में छोटे- मझोले शेयरों के इंडेक्स निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुए थे। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.15 फीसदी और 0.08 फीसदी गिरकर बंद हुए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें