Trade setup: 23फरवरी को भी बाजार काफी वोलेटाइल रहा। कारोबार के अंत में मंथली एफएंडओ एक्सपायरी के दिन बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। लगातार 5वें दिन लाल निशान में बाजार बंद हुआ था। यूएस फेड की तरफ से महंगाई के खिलाफ लड़ाई में ब्याज दरों में बढ़त जारी रहने के संकेत ने बाजार का मूड खराब कर दिया है। सेंसेक्स 139 अंक गिरकर 59606 के स्तर पर बंद हुआ तो Nifty इंडेक्स 43 अंकों की कमजोरी लेकर 17511 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर अपर और लोअर शैडो को साथ एक बियरिश कैंडल बनाया। निफ्टी कल लगातार पांचवें दिन लोअर हाईज और लोअर लोज बनाता दिखा।