Get App

Trade setup for today : मुनाफावलूसी जारी रहने की उम्मीद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : 16 जनवरी को, बेंचमार्क सूचकांकों ने पांच दिन की बढ़त का क्रम तोड़ दिया। बीएसई सेंसेक्स 199 अंक गिरकर 73,129 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 65 अंक गिरकर 22,032 पर बंद हुआ। इसने दैनिक चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ब्रॉडर मार्केट में भी करेक्शन देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.4 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत नीचे बंद हुए

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2024 पर 8:48 AM
Trade setup for today : मुनाफावलूसी जारी रहने की उम्मीद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : वीकली बेसिस पर 22,500 की स्ट्राइक पर 86.96 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

Trade setup : बाजार ने मुनाफावसूली और कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण कुछ बढ़त गंवा दी और 16 जनवरी को निफ्टी 50 पर ट्वीजर टॉप प्रकार का कैंडलस्टिक पैटर्न बना है, जो ऊपरी स्तर पर बना एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न है। बाद में बनने वाली कैंडल से इसी पुष्टि होगी। ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक तब होता है जब अपट्रेंड के बाद दो कैंडलस्टिक्स के उच्च बिंदु समान रहते हैं। ऐसे में विशेषज्ञों को उम्मीद है बाजार में कंसोलीडेशन के साथ मुनाफावसूली जारी रह सकती है। निफ्टी के लिए 21,900-21,800 पर तत्काल सपोर्ट और 21,500 पर बड़ा सपोर्ट है। वहीं, किसी रिबाउंड की स्थिति में ऊपर की तरफ इसके लिए 22,200 के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है।

16 जनवरी को, बेंचमार्क सूचकांकों ने पांच दिन की बढ़त का क्रम तोड़ दिया। बीएसई सेंसेक्स 199 अंक गिरकर 73,129 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 65 अंक गिरकर 22,032 पर बंद हुआ। इसने दैनिक चार्ट पर बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ब्रॉडर मार्केट में भी करेक्शन देखने को मिला। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.4 प्रतिशत और 0.5 प्रतिशत नीचे बंद हुए।

आशिका ग्रुप के तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक ओंकार पाटिल का कहना है कि गिरावट पर खरीदारी की रणनीति पर तब तक जोर दिया जाना चाहिए जब तक निफ्टी 21,600 के नीचे नहीं जाता।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें