Trade setup : बाजार ने मुनाफावसूली और कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण कुछ बढ़त गंवा दी और 16 जनवरी को निफ्टी 50 पर ट्वीजर टॉप प्रकार का कैंडलस्टिक पैटर्न बना है, जो ऊपरी स्तर पर बना एक बियरिश रिवर्सल पैटर्न है। बाद में बनने वाली कैंडल से इसी पुष्टि होगी। ट्वीजर टॉप कैंडलस्टिक तब होता है जब अपट्रेंड के बाद दो कैंडलस्टिक्स के उच्च बिंदु समान रहते हैं। ऐसे में विशेषज्ञों को उम्मीद है बाजार में कंसोलीडेशन के साथ मुनाफावसूली जारी रह सकती है। निफ्टी के लिए 21,900-21,800 पर तत्काल सपोर्ट और 21,500 पर बड़ा सपोर्ट है। वहीं, किसी रिबाउंड की स्थिति में ऊपर की तरफ इसके लिए 22,200 के स्तर पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है।