Get App

Trade setup for today : बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : 23 जनवरी को बीएसई सेंसेक्स 1,053 अंक गिरकर 70,371 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 333 अंक गिरकर 21,239 पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर मजबूत वॉल्यूम के साथ एक बड़ा बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। यह बियरिश ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि थी क्योंकि क्योंकि निफ्टी ने पिछले सत्र में डेली चार्ट पर बियरिश एनगल्फिंग प्रकार का कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 8:29 AM
Trade setup for today : बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : 20,500 की स्ट्राइक पर 77.9 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

23 जनवरी को 1.5 फीसदी की बड़ी गिरावट के बाद आब बाजार आने वाले कारोबारी सत्रों में वापसी करने का प्रयास कर सकता है। लेकिन मंदड़ियों के मजबूत स्थिति में होने और डेली चार्ट पर लोअर हाई लोअर लो फॉर्मेशन की निरंतरता को देखते हुए निफ्टी के लिए ऊपरी स्तरों पर टिकना जरूरी है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में आने वाले किसी उछाल में, 21,300-21,500 का स्तर काफी अहम होगा। जबकि 21,200 पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 21,000 पर दिख रहा है।

23 जनवरी को बीएसई सेंसेक्स 1,053 अंक गिरकर 70,371 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 333 अंक गिरकर 21,239 पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर मजबूत वॉल्यूम के साथ एक बड़ा बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। यह बियरिश ट्रेंड रिवर्सल की पुष्टि थी क्योंकि क्योंकि निफ्टी ने पिछले सत्र में डेली चार्ट पर बियरिश एनगल्फिंग प्रकार का कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। फार्मा और हेल्थकेयर को छोड़कर ज्यादातर सेक्टर मंदी के जाल में फंसे नजर आ रहे हैं।

एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना है कि वर्तमान में बाजार मंदड़ियों के मजबूत नियंत्रण में हैं, क्योंकि किसी भी मामूली उछाल के बाद बिकवाली का दबाव बन जाता है। बड़े पैमाने पर देखें तो 'हेड एंड शोल्डर' का गठन साफ दिखाई देता है। ये मंदी के ट्रेंड की पुष्टि करता है। ये बाजार के लिए अच्छा संकेत नहीं है। शॉर्ट टर्म में बाजार में कमजोरी बने रहने की संभावना है।

उनका मानना है कि मंथली एक्पायरी से पहले निफ्टी के लिए 21,000 स्तर के आसपास बड़ा सपोर्ट है। उन्होंने ये भी कहा वर्तमान पैटर्न को ध्यान में रखते हुए देखें तो निफ्टी निकट अवधि में 20,800 - 20,600 तक भी गिर सकता है। दूसरी ओर उनका मानना है कि किसी भी रिकवरी की स्थिति में 21,400-21,550 के स्तर के आसपास निफ्टी को रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें