23 जनवरी को 1.5 फीसदी की बड़ी गिरावट के बाद आब बाजार आने वाले कारोबारी सत्रों में वापसी करने का प्रयास कर सकता है। लेकिन मंदड़ियों के मजबूत स्थिति में होने और डेली चार्ट पर लोअर हाई लोअर लो फॉर्मेशन की निरंतरता को देखते हुए निफ्टी के लिए ऊपरी स्तरों पर टिकना जरूरी है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाजार में आने वाले किसी उछाल में, 21,300-21,500 का स्तर काफी अहम होगा। जबकि 21,200 पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 21,000 पर दिख रहा है।