Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:हालिया मजबूत उछाल को देखते हुए इंडीकेटर्स ओवरबॉट जोन में प्रवेश के संकेत दे रहे हैं। निफ्टी,19178 के स्तर पर स्थित 5-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज ) से काफी दूर भाग चुका है। ऐसे में बाजार में कभी भी शॉर्ट टर्म करेक्शन या कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। ऐसे में ट्रेडर्स को कुछ मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए और किसी गिरावट में खरीदारी के नए मौके तलाशने चाहिए

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 05, 2023 पर 7:48 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:04 जुलाई को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2134.33 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 785.48 करोड़ रुपए की बिकवाली की

Trade setup: 4 जुलाई को बाजार में लगातार छठें दिन तेजी देखने को मिली। हालांकि टेक्निक्ल इंडीकेटर्स अब बाजार में कुछ थकान के संकेत दे रहे हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स पिछले 6 दिनों में 788 अंक भाग चुका है। ऐसे में बाजार में अगले कुछ दिनों में हल्के करेक्शन या कंसोलीडेशन की संभावना बन रही है। कल बीएसई सेंसेक्स 274 अंक चढ़कर 65479 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 67 अंक बढ़कर 19389 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर हैंगिंग मैन जैसा कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ये अपट्रेंड के टॉप पर बना मंदी वाला उलटा पैटर्न है। कल के कारोबारी सत्र में हमें टेक्वोलॉजी, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि चुनिंदा ऑटो और तेल और गैस शेयरों में गिरावट रही थी।

एंजेल वन के तकनीकी विश्लेषक राजेश भोसले का कहना कि हालिया मजबूत उछाल को देखते हुए इंडीकेटर्स ओवरबॉट जोन में प्रवेश के संकेत दे रहे हैं। निफ्टी,19178 के स्तर पर स्थित 5-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज ) से काफी दूर भाग चुका है। ऐसे में बाजार में कभी भी शॉर्ट टर्म करेक्शन या कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। ऐसे में ट्रेडर्स को कुछ मुनाफावसूली कर लेनी चाहिए और किसी गिरावट में खरीदारी के नए मौके तलाशने चाहिए। निफ्टी के लिए 19200–19250 के जोन में पहला सपोर्ट है। उसके बाद 19000 के स्तर पर अगला बड़ा सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ 19500–19540 पर तत्काल रजिस्टेंस है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें