Trade setup: 4 जुलाई को बाजार में लगातार छठें दिन तेजी देखने को मिली। हालांकि टेक्निक्ल इंडीकेटर्स अब बाजार में कुछ थकान के संकेत दे रहे हैं। निफ्टी 50 इंडेक्स पिछले 6 दिनों में 788 अंक भाग चुका है। ऐसे में बाजार में अगले कुछ दिनों में हल्के करेक्शन या कंसोलीडेशन की संभावना बन रही है। कल बीएसई सेंसेक्स 274 अंक चढ़कर 65479 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 67 अंक बढ़कर 19389 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर हैंगिंग मैन जैसा कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। ये अपट्रेंड के टॉप पर बना मंदी वाला उलटा पैटर्न है। कल के कारोबारी सत्र में हमें टेक्वोलॉजी, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज और फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। जबकि चुनिंदा ऑटो और तेल और गैस शेयरों में गिरावट रही थी।