Trade setup: दो दिनों के कंसोलीडेशन के बाद बाजार ने फिर से वापसी की और 6 जुलाई को एक बार फिर से नया हाई लगाता दिखा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। ऑटो, तेल और गैस, चुनिंदा बैंक, मेटल और फार्मा स्टॉक में कल अच्छी तेजी देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स कल 65833 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया और 340 अंक की बढ़त के साथ 65786 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स अंततः पहली बार 19500 अंक के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में 99 अंक बढ़कर 19497 के रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर इसने बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।