Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:बीएसई सेंसेक्स कल 65833 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया और 340 अंक की बढ़त के साथ 65786 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स अंततः पहली बार 19500 अंक के स्तर पर पहुंच गया। एक लॉन्ग बुल कैंडल फॉर्मेशन यह संकेत देता है कि बाजार तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है और नई ऊंचाई पर बिकवाली के सौदे भी कम हो रहे हैं। इसे तेजी जारी रहने के पैटर्न के रूप में माना जा सकता है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 07, 2023 पर 8:05 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup: 07 जुलाई को NSE पर 2 स्टॉक BHEL और Delta Corp F&O बैन में हैं

Trade setup: दो दिनों के कंसोलीडेशन के बाद बाजार ने फिर से वापसी की और 6 जुलाई को एक बार फिर से नया हाई लगाता दिखा। विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। ऑटो, तेल और गैस, चुनिंदा बैंक, मेटल और फार्मा स्टॉक में कल अच्छी तेजी देखने को मिली थी। बीएसई सेंसेक्स कल 65833 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया और 340 अंक की बढ़त के साथ 65786 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स अंततः पहली बार 19500 अंक के स्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में 99 अंक बढ़कर 19497 के रिकॉर्ड क्लोजिंग स्तर पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर इसने बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।

दिग्गजों की तरह ही कल के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी रही थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी बढ़कर बंद हुए थे।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि एक लॉन्ग बुल कैंडल फॉर्मेशन यह संकेत देता है कि बाजार तेजी से ऊपर की ओर बढ़ रहा है और नई ऊंचाई पर बिकवाली के सौदे भी कम हो रहे हैं। इसे तेजी जारी रहने के पैटर्न के रूप में माना जा सकता है। निफ्टी 19500 की अपनी बड़ी बाधा के करीब पहुंच गया है। अगर ये बाधा पार हो जाती है तो इसके लिए अगली बाधा 19800 पर होगी। वहीं, नीचे की तरफ 19,400 पर इमीडिएट सपोर्ट है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें