Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Market news:मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि निफ्टी 50 इंडेक्स अब 24,500-24,600 की ओर बढ़ता दिखेगा जो इसका एक बड़ा रजिस्टेंस जोन है। जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 20-डे एसएमए (24,373) के सपोर्ट का बचाव करता रहेगा तब तक इसमें तेजी की संभावना बनी रहेगी। हालांकि, इस सपोर्ट के टूटने से यह 24,200 और फिर 24,000 तक गिर सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 26, 2024 पर 8:05 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup : सेंटिमेंट इंडीकेटर निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 25 जुलाई को बढ़त के साथ 1.21 पर रहा। वहीं इसके पिछले कारोबारी दिन ये 0.87 के स्तर पर रहा था। 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Market Trend : कल के सत्र में काफी नीचे खुलने के बाद, बेंचमार्क इंडेक्सों ने दिन आगे बढ़ने के साथ लगभग 'यू' टर्न लिया। जिसके चलते 25 जुलाई को मंथली एफएंडओ एक्सपायरी वाले दिन बाजार निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। बाजार जानकारों का मानना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स अब 24,500-24,600 की ओर बढ़ेगा। यह निफ्टी का अहम रजिस्टेंस जोन है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 20-डे एसएमए (24,373) के सपोर्ट का बचाव करता रहेगा तब तक इसमें आगे बढ़ने की संभावना भी कायम रहेगी। हालांकि, इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी 24,200 और फिर 24,000 तक गिर सकता है। यहां हम कुछ ऐसे डेटा पॉइंट दे रहे हैं जिनसे आपको मुनाफे के सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,265, 24,215 और 24,132

सब समाचार

+ और भी पढ़ें