Market Trend : कल के सत्र में काफी नीचे खुलने के बाद, बेंचमार्क इंडेक्सों ने दिन आगे बढ़ने के साथ लगभग 'यू' टर्न लिया। जिसके चलते 25 जुलाई को मंथली एफएंडओ एक्सपायरी वाले दिन बाजार निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। बाजार जानकारों का मानना है कि निफ्टी 50 इंडेक्स अब 24,500-24,600 की ओर बढ़ेगा। यह निफ्टी का अहम रजिस्टेंस जोन है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 20-डे एसएमए (24,373) के सपोर्ट का बचाव करता रहेगा तब तक इसमें आगे बढ़ने की संभावना भी कायम रहेगी। हालांकि, इस सपोर्ट के टूटने पर निफ्टी 24,200 और फिर 24,000 तक गिर सकता है। यहां हम कुछ ऐसे डेटा पॉइंट दे रहे हैं जिनसे आपको मुनाफे के सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
