15 नवंबर को बाजार में पिछले दिन की गिरावट के बाद एक बार फिर से खरीदारी आती दिखी। काल की तेजी के बाद निफ्टी अब अपने रिकॉर्ड हाई से सिर्फ 200 अंक दूर रह गया है। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। Sensex करीब 250 अंकों की बढ़त के बाद 61873 की रिकॉर्ड क्लोजिंग पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 74 अंक बढ़कर 18403 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। कल के कारोबार में भी ब्रॉडर मार्केट में सुस्ती देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। छोटे-मझोले शेयरों की सुस्ती के चलते मार्केट ब्रेड्थ कल निगेटिव रहा था। NSE पर कल 943 बढ़ने वाले शेयरों पर 1,049 गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे। हालांकि वोलैटिलिटी बुल्स के पक्ष में रही थी। फीयर इंडेक्स इंडिया विक्स 1.84 फीसदी गिरकर 14.64 के लेवल पर आ गया था।