Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

15 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 221.32 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 549.28 करोड़ रुपए की बिकवाली की

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 16, 2022 पर 7:27 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
16 नवंबर को NSE पर 5 स्टॉक F&O बैन में हैं। इनमें BHEL, Delta Corp, Sun TV Network, Gujarat Narmada Valley Fertilizers&Chemicals और Punjab National Bank के नाम शामिल हैं

15 नवंबर को बाजार में पिछले दिन की गिरावट के बाद एक बार फिर से खरीदारी आती दिखी। काल की तेजी के बाद निफ्टी अब अपने रिकॉर्ड हाई से सिर्फ 200 अंक दूर रह गया है। पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। Sensex करीब 250 अंकों की बढ़त के बाद 61873 की रिकॉर्ड क्लोजिंग पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 74 अंक बढ़कर 18403 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। कल के कारोबार में भी ब्रॉडर मार्केट में सुस्ती देखने को मिली। निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 0.01 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिली। वहीं, मिडकैप इंडेक्स 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। छोटे-मझोले शेयरों की सुस्ती के चलते मार्केट ब्रेड्थ कल निगेटिव रहा था। NSE पर कल 943 बढ़ने वाले शेयरों पर 1,049 गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे। हालांकि वोलैटिलिटी बुल्स के पक्ष में रही थी। फीयर इंडेक्स इंडिया विक्स 1.84 फीसदी गिरकर 14.64 के लेवल पर आ गया था।

एक्सपर्ट की राय

GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index) 65 के ऊपर टिका हुआ है और इसमें बढ़त भी हो रही है। ये इस बात का संकेत है कि शॉर्ट से मीडियम टर्म में बाजार में तेजी बनी रहेगी। ओवरऑल प्राइस स्ट्रक्चर और दूसरे इंडीकेटर्स से मिल रहे सपोर्ट पर नजर डालें तो लगता है कि निफ्टी में आगे भी तेजी जारी रहेगी और ये पहले 18500 फिर 18650 की तरफ बढ़ता नजर आएगा। वहीं, अगर निफ्टी 18282 के नीचे फिसल जाता है तो फिर तेजी की ये धारणा गलत साबित हो जाएगी।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें