Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup : निफ्टी कल 20000 की मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर बंद हुआ। इसके लिए एह एक ऐतिहासिक क्लोजिंग प्वाइंट है। बाजार में अभी भी तेजी का सेंटीमेंट बना हुआ है। 19900 के स्तर को पुट राइटर्स का सपोर्ट हासिल है। हालांकि 19900 से नीचे की गिरावट पुट राइटर्स को परेशानी में डाल सकती है। ऐसा होने पर बाजार में करेक्शन शुरू हो सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 14, 2023 पर 8:04 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup: 14 सितंबर को NSE पर 9 स्टॉक आरईसी, डेल्टा कॉर्प, हिंदुस्तान कॉपर, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, इंडिया सीमेंट्स, मणप्पुरम फाइनेंस, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी और SAIL F&O बैन में हैं

Trade setup : एक दिन के कंसोलीडेशन के बाद 13 सितंबर को बाजार एक बार फिर से तेजी पकड़ता दिखा। कल के कारोबारी सत्र में निफ्टी 50 इंडेक्स पहली बार 20000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार बंद होने में कामयाब रहा। इस तेजी में बैंकिंग शेयरों में आई खरीदारी का सबसे बड़ा योगदान रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि बुल्स अभी भी मैदान में डटे दिख रहे हैं। ऐसे में अगर 19900-19800 का सपोर्ट बना रहता है तो आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी हमें 20200-20500 की ओर जाता दिख सकता है।

कल बीएसई सेंसेक्स 246 अंक बढ़कर 67467 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 77 अंक चढ़कर 20070 के नए क्लोजिंग लेवल पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इसने एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था। हालांकि पूरे सत्र के दौरान निफ्टी पिछले दिन की ट्रेडिंग रेंज के भीतर ही घूमता रहा था। एक दिन के तेज करेक्शन के बाद छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी आई थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे का कहना है कि निफ्टी कल 20000 की मनोवैज्ञानिक सीमा के ऊपर बंद हुआ। इसके लिए एह एक ऐतिहासिक क्लोजिंग प्वाइंट है। बाजार में अभी भी तेजी का सेंटीमेंट बना हुआ है। 19900 के स्तर को पुट राइटर्स का सपोर्ट हासिल है। हालांकि 19900 से नीचे की गिरावट पुट राइटर्स को परेशानी में डाल सकती है। ऐसा होने पर बाजार में करेक्शन शुरू हो सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 20100-20150 के स्तर पर रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी 20150 के स्तर को पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर ये तेजी और बढ़ सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें