Trade setup : एक दिन के कंसोलीडेशन के बाद 13 सितंबर को बाजार एक बार फिर से तेजी पकड़ता दिखा। कल के कारोबारी सत्र में निफ्टी 50 इंडेक्स पहली बार 20000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार बंद होने में कामयाब रहा। इस तेजी में बैंकिंग शेयरों में आई खरीदारी का सबसे बड़ा योगदान रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि बुल्स अभी भी मैदान में डटे दिख रहे हैं। ऐसे में अगर 19900-19800 का सपोर्ट बना रहता है तो आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी हमें 20200-20500 की ओर जाता दिख सकता है।