25 नवंबर को बाजार में काफी वोलैटिलिटी देखने को मिली थी। हालांकि कारोबार के अंत में बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी आई थी। निफ्टी के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 21 अंकों का तेजा लेकर 62294 के स्तर पर बंद हुआ था तो निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 18,513 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया था जो बाजार की दिशा को लेकर अनिश्चितता का संकेत है। साप्ताहिक आधार पर देखें को 25 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और इसने वीकली स्केल पर एक बुलिश इंगल्फिंग पैटर्न बनाया।