Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

25 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 369.08 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 295.92 करोड़ रुपए की बिकवाली की

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2022 पर 7:20 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
18500 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 3.34 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े

25 नवंबर को बाजार में काफी वोलैटिलिटी देखने को मिली थी। हालांकि कारोबार के अंत में बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए थे। ब्रॉडर मार्केट में भी तेजी आई थी। निफ्टी के मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में करीब 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 21 अंकों का तेजा लेकर 62294 के स्तर पर बंद हुआ था तो निफ्टी 29 अंकों की तेजी के साथ 18,513 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक डोजी पैटर्न बनाया था जो बाजार की दिशा को लेकर अनिश्चितता का संकेत है। साप्ताहिक आधार पर देखें को 25 नवंबर को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली और इसने वीकली स्केल पर एक बुलिश इंगल्फिंग पैटर्न बनाया।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि Nifty का अंडरलाइंग ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है। पिछले हफ्ते निफ्टी ने एक बड़ी बाधा पार कर ली है। अब आगे निफ्टी हमें इसी हफ्ते नया ऑलटाइम हाई लगाता दिख सकता है। अगर निफ्टी 18600 के स्तर को पार करके मजबूती दिखाता है तो फिर ये हमें नियरटर्म में 18950 का स्तर भी पार करता दिख सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें