Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 16168 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16095 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 16356 फिर 16472 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2022 पर 8:12 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 33980और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33797 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 34501 फिर 34839 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

पिछले दो कारोबारी दिनों की 3 फीसदी की रैली के बाद 18 मई को बाजार एक बार फिर वोलेटाइल हो गया और चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक, पावर और इंफ्रा शेयरों में आई बिकवाली के कारण हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। Sensex 110 अंक गिरकर 54209 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 19 अंकों की गिरावट के साथ 16240 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया।

GEPL Capital के मलय ठक्कर का कहना है कि 16400 के स्तर पर नकारे जाने के बाद डेली चार्ट पर इंडेक्स ने कल एक बियरिश कैंडल बनाया। निफ्टी के लिए अब 15900 के स्तर पर एक मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। अब शॉर्ट टर्म ट्रेंड तब तक साइड वेज रह सकता है जब तक निफ्टी 16400 के नीचे बना रहता है जो इसका पिछले हफ्ते का हाई है।

अब आगे ट्रेडर्स को 16400 के स्तर पर नजर रखना चाहिए। इसके ऊपर जाने पर निफ्टी में और तेजी आ सकती है और ये हमें 16650 के स्तर तक जाता दिख सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें