पिछले दो कारोबारी दिनों की 3 फीसदी की रैली के बाद 18 मई को बाजार एक बार फिर वोलेटाइल हो गया और चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज, टेक, पावर और इंफ्रा शेयरों में आई बिकवाली के कारण हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ। Sensex 110 अंक गिरकर 54209 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 19 अंकों की गिरावट के साथ 16240 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया।