Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Axis Securities के राजेश पालवीय का कहना है कि डेली प्राइस एक्शन ने एक लॉन्ग लेग्ड-डोजी बना लिया है जो दोनों ही तरफ भारी वोलैटिलिटी का संकेत दे रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 30, 2021 पर 8:38 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

हाल में आई भारी गिरावट के बाद बाजार कल यानी 29 नवंबर को राहत की सांस लेता नजर आया और भारी उतार-चढ़ाव के बीच हल्की बढ़त के साथ बंद होनें में कामयाब रहा। कल के कारोबार में बाजार को टेक्नोलॉजी शेयरों, बजाज फाइनेंस, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज से सपोर्ट मिलता दिखा।

कल BSE Sensex 153.43 अंक बढ़कर 57,260.58 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 27.50 अंक बढ़कर 17,054 के स्तर पर बंद हुआ था। इसने कल डेली चार्ट पर एक लॉन्ग लेग्ड-डोजी जैसा पैटर्न बनाया था।

Axis Securities के राजेश पालवीय का कहना है कि डेली प्राइस एक्शन ने एक लॉन्ग लेग्ड-डोजी बना लिया है जो दोनों ही तरफ भारी वोलैटिलिटी का संकेत दे रहा है। 17,100 के ऊपर का कोई मजबूत मूव निफ्टी को 17,200-17,300 की तरफ ले जा सकता है। वहीं, अगर निफ्टी 17,000-16,900 के नीचे जाता है तो नियर टर्म में इसमें 16,800-16,700 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी 20 ,50 और 100-डे SMA के नीचे कारोबार कर रहा है। जो शॉर्ट टर्म में कमजोरी के रुझान का संकेत है।

राजेश पालवीय की राय है कि अगर 17,250-17,300 की तरफ कोई पुल बैक मिलता है तो इस लेवल के आसपास 17,400 के स्टॉप लॉस के साथ उछाल में बिकवाली की रणनीति अपनाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें