Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35,964.8 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 35,564.7 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36,605.2 फिर 36,845.5 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,083.03 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,999.16 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,231.93 फिर 17,296.96 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
1 दिसंबर को बाजार में तेजी देखने को मिली। अच्छे ग्लोबल संकेतों और मजबूत इकोनॉमिक आंकड़ों के दम पर बीएसई सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा भागा था। कल के कारोबार में फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे। निफ्टी बैंक, ऑटो, आईटी और मेटल में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली थी।
कल के कारोबार में BSE Sensex 619.92 अंक यानी 1.09 फीसदी की बढ़त के साथ 57,684.79 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 183.70 अंक यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के साथ 17,166.90 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि डेली चार्ट पर गैप-अप ओपनिंग के साथ एक अच्छा पॉजिटिव कैंडल बनता दिखा है। ओपनिंग अपसाइड गैप भर नहीं पाया (बॉडी गैप, एक वेस्टर्न गैप नहीं) है। टेक्निकली ये पैटर्न किसी डाउनट्रेंड में पुलबैक रैली के फार्मेशन की तरफ संकेत करता है। इसलिए किसी पुलबैक का दौर लंबा नहीं होगा और ऊपरी स्तरों से फिर गिरावट आती दिख सकती है।
इस तरह बाजार का ओवर ऑल निगेटिव चार्ट सेटअप बना हुआ है। अगर कोई तेजी आती है तो उसको अगले 1-2 कारोबारी सत्रों में ऊपरी स्तरों से फिर गिरावट हावी होने से पहले 17,300-17,400 के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी के लिए 17,080 के लेवल पर इमीडिएट सपोर्ट दिख रहा है।
कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 1 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,083.03 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 16,999.16 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,231.93 फिर 17,296.96 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35,964.8 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 35,564.7 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36,605.2 फिर 36,845.5 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
18000 की स्ट्राइक पर 31.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17000 पर सबसे ज्यादा 20.45 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 17500 की स्ट्राइक पर 19.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
17200 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.33 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17100 पर भी 3.86 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
17000 की स्ट्राइक पर 49.74 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो दिसंबर सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 16000 पर सबसे ज्यादा 31.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 16500 की स्ट्राइक पर 22.15 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट है।
17000 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 4.08 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17100 पर भी 4.02 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17200 पर 3.91लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
17500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17600 और फिर 16400 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें पेट्रोनेट, एशियन पेंट, इंफी, डाबर और पावर ग्रिड के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
1 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2,765.84 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,467.02 करोड़ रुपए की खरीदारी की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
2 दिसंबर को NSE पर सिर्फ 1 स्टॉक F&O बैन में हैं। इसमें Indiabulls Housing Finance का नाम शामिल है। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।