Get App

Trading guide for today:जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल, कहां होगी कमाई

निफ्टी की 2 कंपनियां HDFC और TATA CONSUMER पेश तिमाही नतीजे करेगी । HDFC के मुनाफे और आय में करीब 3 परसेंट बढ़ोतरी का अनुमान है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2022 पर 9:40 AM
Trading guide for today:जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल, कहां होगी कमाई
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,340.13 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,103.47 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,717.94 फिर 17,859.07 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

1 फरवरी को लगातार दूसरे दिन बाजार में तेजी देखने को मिली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने इकोनॉमी को बूस्ट देनें के लिए कैपिटल एक्सपेंडीचर बढ़ाते हुए ग्रोथ ओरिएंटेड बजट पेश किया। इसके अलावा बाजार को पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से भी सपोर्ट मिला। Sensex कल 848.40 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 58,862.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 237 अंक यानी 1.37 फीसदी की बढ़त के साथ 17,576.80 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर छोटा बुलिश कैंडल बनाया।

GEPL Capital के मलय ठक्कर का कहना है कि निफ्टी कल 50-day SMA (17,430) के ऊपर बंद हुआ है। इसने एक लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडल बनाया जो इस बात का संकेत है कि निचले स्तरों पर खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी ने निचले स्तरों से अच्छी उछाल दिखाई है। निफ्टी के ऊपर की तरफ 17,600-17,640 के जोन में रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। मलय ठक्कर की राय है कि ट्रेडरों के उसी स्थिति में लॉन्ग पोजीशन लेनी चाहिए जब निफ्टी 17,640 का लेवल तोड़ कर ऊपर जाता दिखे। अगर ऐसा होता है तो निफ्टी में हमें 17,770 और उसके बाद 17,900 का स्तर देखने को मिल सकता है।

निफ्टी में 18300-18600 की शॉर्ट कवरिंग रैली मुमकिन, शॉर्ट टर्म में डबल डिजिट कमाई के लिए इन स्टॉक्स पर रहे नजर

कल के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे -मझोले शेयरों में भी तेजी देखने को मिली थी। Nifty midcap 100 index 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, smallcap 100 index 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें