Market Trade setup : बाजार में उतार-चढ़ाव भरे करोबारी सत्र के बीच गिरावट जारी रही, निफ्टी 50 इंडेक्स 14 अंकों की गिरावट के साथ 1 अक्टूबर को 25,797 पर बंद हुआ। बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुख जारी रहा था। मोमेंटम इंडीकेटरों में निगेटिव क्रॉसओवर और लोअर हाई और लोअर लो के गठन को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंडेक्स में आगामी सत्रों में कमजोरी कायम रह सकती। अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 25700 को तोड़ता है, तो फिर इसमें 25,500 से नीचे का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं किसीा तेजी की स्थिति में 25,900-26,000 पर नजर बनाए रखने की जरूरत है।
