Nifty Trade setup for September 1 : बाजार में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट देखने को मिली। 29 अगस्त को बाजार 0.3 फीसदी गिरकर बंद हुआ। जबकि साप्ताहिक आधार पर इसमें 1.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। तकनीकी और मोमेंटम इंडीकेटरों में कमज़ोरी के कारण मंदी का दौर जारी रहा। इसके चलते निफ्टी 200-डे ईएमए को छोड़कर सभी प्रमुख मूविंग एवरेज से नीचे कारोबार चला गया। ऐसे में, मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स आगामी सत्रों में 24,400-24,300 को जोन को बचाने में विफल रहता है, तो 24,270 (200 डीईएमए) की ओर गिरावट बढ़ सकती है। हालांकि, इस जोन से ऊपर बने रहने पर निफ्टी में 24,600-24,700 के स्तर तक की तेजी संभव है। जिसके बाद अगला टारगेट 24,800-25,000 का हो सकता है।