Trade setup : 5 अगस्त को ग्लोबल स्तर पर भारी कमजोरी के बाद बाजार में 2.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कल एक और कारोबारी सत्र बढ़ी गिरावट रही। निफ्टी 50 इंडेक्स ने 24,500 के अहम सपोर्ट को तोड़ दिया है। कल ये इंडेक्स 662 अंक या 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 24,056 पर बंद हुआ। बाजार जानकारों को लगातार गैप-डाउन ओपनिंग के कारण आगे और अधिक बिकवाली के दबाव की आशंका नजर आ रही है। उनका मानना है कि अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 24,000 को तोड़ता है, तो अगला डाउनसाइड स्तर 23,600 होगा। वहीं,अगर कोई उछाल आता है तो इसे 24,200-24,400 के जोन में प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।
