Get App

Trade setup : लगातार गैप-डाउन ओपनिंग के कारण बिकवाली बढ़ने की आशंका, 24000 का लेवल टूटने पर 23600 का स्तर मुमकिन

Trade setup : वीकली बेसिस पर 25,000 की स्ट्राइक पर 1.03 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। बाजार जानकारों को लगातार गैप-डाउन ओपनिंग के कारण आगे और अधिक बिकवाली के दबाव की आशंका नजर आ रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 06, 2024 पर 8:18 AM
Trade setup : लगातार गैप-डाउन ओपनिंग के कारण बिकवाली बढ़ने की आशंका, 24000 का लेवल टूटने पर 23600 का स्तर मुमकिन
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 6 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला

Trade setup : 5 अगस्त को ग्लोबल स्तर पर भारी कमजोरी के बाद बाजार में 2.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। कल एक और कारोबारी सत्र बढ़ी गिरावट रही। निफ्टी 50 इंडेक्स ने 24,500 के अहम सपोर्ट को तोड़ दिया है। कल ये इंडेक्स 662 अंक या 2.68 फीसदी की गिरावट के साथ 24,056 पर बंद हुआ। बाजार जानकारों को लगातार गैप-डाउन ओपनिंग के कारण आगे और अधिक बिकवाली के दबाव की आशंका नजर आ रही है। उनका मानना है कि अगर निफ्टी निर्णायक रूप से 24,000 को तोड़ता है, तो अगला डाउनसाइड स्तर 23,600 होगा। वहीं,अगर कोई उछाल आता है तो इसे 24,200-24,400 के जोन में प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें