Nifty Trade Setup for August 8 : गुरुवार, 7 अगस्त को कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में निफ्टी ने अच्छी रिकवरी की, ट्रंप की टैरिफ घोषणा पर अचानक आई प्रतिक्रिया से उबरते हुए यह 22 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। दिन के निचले स्तर से 250 अंक की रिकवरी के बाद, इंडेक्स 100-डे ईएमए (24,595) से थोड़ा ऊपर बंद हुआ। हालांकि, यह 20-डे और 50-डे ईएमए (24,850-24,900) से नीचे कारोबार करता रहा जो मंदी कायम रहने का संकेत है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी को 24,900 की ओर बढ़ने के लिए 100-डे ईएमए से ऊपर बने रहना होगा। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक, 24350 (गुरुवार का निचला स्तर) पर स्थित सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन और सीमित दायरे में कारोबार जारी रहने की उम्मीद है।
