Get App

Trade setup : 24300-24200 के ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में जल्द ही 24850 का स्तर मुमकिन

Trade setup :24000 की स्ट्राइक पर 81.97 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। यूनियन बजट के बाद वोलैटिलिटी में काफी कमी आई, जिससे चालू महीने की इसकी लगभग सारी बढ़त खत्म हो गई और तेजड़ियों को राहत मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2024 पर 8:29 AM
Trade setup : 24300-24200 के ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में जल्द ही 24850 का स्तर मुमकिन
Trade setup : सेंटिमेंट इंडीकेट निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 23 जुलाई को गिरकर 0.87 पर रहा जो इसके पिछले काोरबारी दिन 1.02 के स्तर पर था

Trade setup : कैपिटल गेन टैक्स के मोर्चे पर नकारात्मक पहलू को छोड़कर, उम्मीद के मुताबिक केंद्रीय बजट के बाद कल के कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स दिन के निचले स्तर से 1,200 से अधिक अंकों और निफ्टी 400 अंकों की जोरदार रिकवरी के बाद बाजार हल्के लाल निशान पर बंद हुए। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि निफ्टी 50 जल्द ही 24,850 की ओर अपनी ऊपर की यात्रा फिर से शुरू करेगा, बशर्ते यह 24,300-24,200 के स्तर पर बना रहे।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें