Nifty Trend : 22 अगस्त को बाजार रेंजबाउंड रहा। निफ्टी कल 41 अंक बढ़कर 24,812 पर बंद हुआ। इसमें लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। 22 अगस्त को वोलैटिलिटी में कमी आई। निफ्टी ने हायर हाई और हायर लो का गठन जारी रखा। साथ ही मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई और एमएसीडी में तेजी का रुझान कायम रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 24,800 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें 24,950-25,000 के ऊपरी स्तरों की और तेजी आ सकती है। जबकि नीचे की तरफ इसके लिए 24,600 पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद 24,500 के स्तर पर अगला बड़ा सपोर्ट है। यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।