Get App

Trade setup for today : 24800 के ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में 25000 का लेवल मुमकिन, 24600 पर तत्काल सपोर्ट

Trade setup : मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 24800 से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर ये जल्द ही ऊपर की तरफ 24950-25000 का स्तर हासिल करता नजर आ सकता है। वहीं, नीचे की तरह इसके लिए 24600 पर तत्काल सपोर्ट है। जबकि, 24500 पर अगला बड़ा सपोर्ट है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 23, 2024 पर 8:25 AM
Trade setup for today : 24800 के ऊपर टिके रहने पर निफ्टी में 25000 का लेवल मुमकिन, 24600 पर तत्काल सपोर्ट
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 62 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली

Nifty Trend : 22 अगस्त को बाजार रेंजबाउंड रहा। निफ्टी कल 41 अंक बढ़कर 24,812 पर बंद हुआ। इसमें लगातार छठे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। 22 अगस्त को वोलैटिलिटी में कमी आई। निफ्टी ने हायर हाई और हायर लो का गठन जारी रखा। साथ ही मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई और एमएसीडी में तेजी का रुझान कायम रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 24,800 के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें 24,950-25,000 के ऊपरी स्तरों की और तेजी आ सकती है। जबकि नीचे की तरफ इसके लिए 24,600 पर पहला सपोर्ट है। उसके बाद 24,500 के स्तर पर अगला बड़ा सपोर्ट है। यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 24,789, 24,770 और 24,738

सब समाचार

+ और भी पढ़ें