Nifty Trade setup : बाजार ने एक गैप-अप ओपनिंग के बाद 1 फीसदी से अधिक की बढ़त दर्ज की और 20 मार्च को पांच सप्ताह से ज्यादा के उच्च स्तर को छुआ। सभी सेक्टरों में खरीदारी देखने को मिली और इंडिया VIX में भारी गिरावट आई। जिसके चलते लगातार चौथे करोबारी सत्र में तेजी रही। इसको देखते हुए आगामी सत्रों में निफ्टी के 23,400 की ओर बढ़ने की संभावना दिख रही है जो 100 और 200-डे ईएमए के साथ-साथ 78.6% फिबोनाची रिट्रेसमेंट (23,807-21,965) के साथ मेल खाता है। हालांकि,अगर निफ्टी में कंसेलीडेशन होता है तो पिछले चार सत्रों के 860 अंकों की उछाल को देखते हुए इसके लिए तत्काल सपोर्ट जोन 23,100-23,000 होगा।